शोएब अख्तर को लालच नहीं
पाकिस्तान से खेलने को प्राथमिकता
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि इंडियन क्रिकेट लीग का विकल्प हालाँकि अब भी उनके लिए खुला हुआ है, लेकिन वह अपने देश की तरफ से खेलने को प्राथमिकता देंगे।
अख्तर ने लाहौर में आज नए कोच ज्योफ लासन से मिलने के बाद कहा कि मेरे पास अब भी प्रस्ताव पड़ा है लेकिन पाकिस्तान की तरफ से खेलना अब भी मेरी पहली प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि आगामी ट्वेंटी-20 विश्व कप तथा दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में खेलना उनके एजेंडे में सबसे ऊपर हैं।
अख्तर ने कहा कि पैसा हमेशा आपकी जिंदगी में सबसे बड़ी चीज नहीं होती। अभी मैं अपने देश की तरफ से अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूँ। मैं चाहता हूँ कि हमारी टीम विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करे।