'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर तेज गेंदबाज शोएब अख्तर पर राष्ट्रीय टीम के अभ्यास शिविर के दौरान अनुशासनहीनता के लिए लगाया गया जुर्माना हटा दिया गया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को टीम मैनेजर तलत अली ने ताजा जाँच के बाद बताया कि संवादहीनता के कारण यह घटना घटी जिसके बाद शोएब को सभी आरोपों से बरी कर दिया गया।
अली ने कहा कि अख्तर को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। उन्होंने साबित कर दिया कि संवादहीनता के कारण यह घटना हुई।
शोएब टीम मैनेजर को बताए बिना अभ्यास शिविर छोड़कर चले गए थे जिसके लिए पीसीबी ने उन पर एक लाख रुपए और इसके बाद सुनवाई में उपस्थित न होने के लिए तीन लाख रुपए जुर्माना लगाया था।
शोएब इसके खिलाफ यह कहकर अपील की थी उन्होंने अभ्यास शिविर छोड़ने से पहले कप्तान शोएब मलिक को सूचित किया था तथा उन्हें सुनवाई के लिए पहले नोटिस नहीं दिया गया था।