Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शोएब अख्तर प्रभावित नहीं कर सके

Advertiesment
हमें फॉलो करें शोएब अख्तर प्रभावित नहीं कर सके
दाम्बुला , गुरुवार, 17 जून 2010 (00:42 IST)
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला मुख्यालय क्षेत्र में छत्तीसगढ़ लिबरेशन टाईगर्स (सीएलटी) नाम से धमकी भरे पर्चे लिखकर कई सार्वजनिक स्थलों पर अज्ञात लोगों द्वारा चस्पा किए गए हैं।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बी.एस.ध्रुव ने आज बताया कि छत्तीसगढ़ लिबरेशन टाईगर्स नामक इस सगंठन के अज्ञात सदस्यों ने जशपुर में 10-12 सार्वजनिक स्थलों पर अपने पर्चे चस्पा करके नागरिकों में दहशत फैलाने का प्रयास किया है। पुलिस ने ये पर्चे जप्त कर इस मामले में जाँच शुरू कर दी है।

ध्रुव ने बताया कि इन पर्चो में पुलिस के मुखबिरीं को चेतावनी देने के अलावा ठेकेदार और अन्य पूँजीपतियों को अपना काम समेट लेने की चेतावनी दी गई है। नक्सली सगंठन ने चेतावनी नहीं मानने वालों को जन अदालत में मौत की सजा देने की बात कही है।

उन्होंने बताया कि जबकि छत्तीसगढ़ तथा झारखंड राज्य में सीएलटी नाम से कोई नक्सली सगंठन नहीं होने के कारण जशपुर थाने में इस मामले का अभी तक अपराध दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन थाना प्रभारी को धमकी भरे पर्चो की जाँच करने के निर्देश दिए गए है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi