पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनुस को लगता है कि भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट और एक दिवसीय श्रृंखला में जीत दर्ज करने के मद्देनजर तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और मोहम्मद आसिफ की फिटनेस टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगी।
वकार ने बताया कि मुझे लगता है कि मोहम्मद आसिफ और शोएब अख्तर का शत-प्रतिशत फिट होना काफी अहम है। क्योंकि भारत में कठिन परिस्थितियों में आपको पूरी तरह से फिट गेंदबाजों की जरूतर होती है।
इस गेंदबाज ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान टीम के गेंदबाजी सलाहकार के कार्यकाल का आनंद उठाया और जब भी खिलाड़ी उनसे सलाह माँगेगे व हमेशा इसके लिए तैयार होंगे।
उन्होंने कहा कि मैंने गेंदबाजों के साथ काम करने का आनंद उठाया। आज भी अगर वे व्यक्तिगत रूप से मुझसे सलाह माँगेगे तो मैं उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहूँगा। मैं खिलाड़ियों के लिए हमेशा उपलब्ध हूँ।
इस बीच वकार ने उन रिपोर्टों को भी खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा है कि उन्होंने न्यू साउथ वेल्स की ऑस्ट्रेलिया की शेफील्ड शिल्ड टीम का कोच बनना स्वीकार कर लिया है।
इस पूर्व कप्तान ने कहा कि हालाँकि उन्हें इस पद की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया था क्योंकि वे टीवी कमेंटेटर की अपनी प्रतिबद्धताओं में काफी व्यस्त हैं।
उन्होंने कहा कि मैं अगले महीने पाकिस्तान के दौरे पर नियो स्पोर्ट्स के लिए भारत जा रहा हूँ और इसके बाद मेरे कुछ कार्यक्रम हैं इसलिए इस समय कोई पद स्वीकार करना मुमकिन नहीं है।
वकार ने कहा कि भविष्य में मैं कोचिंग जरूर करूँगा क्योंकि मैं युवा खिलाड़ियों को गेंदबाजी के गुर सीखाना चाहता हूँ, लेकिन इस समय मैं टेलीविजन के साथ अपने काम का भरपूर आंनद उठा रहा हूँ।