Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शोएब के खिलाफ कार्रवाई नहीं-पीसीबी

Advertiesment
हमें फॉलो करें शोएब के खिलाफ कार्रवाई नहीं-पीसीबी
लाहौर (वार्ता) , रविवार, 15 जुलाई 2007 (20:40 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने फ्री हिट नियम के खिलाफ शोएब अख्तर के बयान के बावजूद इस गेंदबाज के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं करने का फैसला किया है।

पीसीबी के निदेशक जाकिर खान ने द न्यूज में रविवार को प्रकाशित बयान में कहा कि शोएब ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के तौर पर अपने निजी विचार सामने रखे हैं और इससे पीसीबी की आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होता है। इसलिए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का सवाल ही नहीं उठता है।

खान ने कहा कि शोएब का यह बयान एक अक्टूबर से लागू होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के एक प्रायोगिक नियम के खिलाफ हैं। यह पीसीबी के दायरे से बाहर का मामला है और इसलिए हम उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सकते।

शोएब ने आईसीसी के फ्री हिट नियम को बकवास करार दिया था। इस नियम के तहत किसी गेंदबाज के नो बॉल डालने के बाद बल्लेबाज को एक फ्री हिट लेने का मौका मिलेगा और इस गेंद पर उसे आउट नहीं किया जा सकेगा।

रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा था कि यह नियम ट्वंटी-20 क्रिकेट के लिए ठीक है, लेकिन एकदिवसीय क्रिकेट में इसकी कोई उपयोगिता नहीं है।

खान ने कहा कि वह निजी तौर पर फ्री हिट नियम के समर्थन में हैं क्योंकि इससे नो बॉल की संख्या घटेगी और समय की बर्बादी कम होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi