शोएब के खिलाफ मामला वापस
अशरफ ने लिया अवमानना का मामला वापस
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष नसीम अशरफ ने लाहौर की दिवानी अदालत में तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के खिलाफ चल रहा 22 करोड़ रुपए का अवमानना का मामला शुक्रवार को औपचारिक रूप से वापस ले लिया।
अशरफ ने वकील तफज्जुल रिज्वी ने हालाँकि कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो भविष्य में इस मामले को दोबारा दायर किया जा सकता है। रिज्वी ने कहा कि फिलहाल इस मामले को वापस ले लिया गया है, क्योंकि शोएब अख्तर ने सार्वजनिक रूप से माफी माँगी है।
इस तेज गेंदबाज ने एक टेलीविजन शो में अशरफ पर आरोप लगाया था कि उन्होंने कई खिलाड़ियों से इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने की स्वीकृति देने के लिए पैसे की माँग की थी जिसमें वह भी शामिल हैं। पीसीबी अध्यक्ष ने इस आरोप के बाद शोएब के खिलाफ अवमानना का मामला दायर किया था।