Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शोएब मलिक हतोत्साहित नहीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें शोएब मलिक
कराची (भाषा) , बुधवार, 28 जनवरी 2009 (17:00 IST)
शोएब मलिक ने स्वीकार किया कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की कप्तानी छिनने से वह मायूस हैं लेकिन यह भी कहा कि यूनिस खान की कप्तानी में खेलने से उन्हें कोई ऐतराज नहीं है और वह अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश करेंगे।

मलिक ने कहा निश्चित तौर पर कप्तानी छिनने से कोई भी दु:खी होगा, लेकिन बोर्ड अध्यक्ष ने मुझसे अनुरोध किया कि पद छोड़ दूँ, जिसे मैंने मान लिया क्योंकि टीम से बढकर कुछ नहीं है। श्रीलंका के हाथों वनडे श्रृंखला में हार के बाद मलिक को इस्तीफा देने के लिए कहा गया था। लाहौर में आखिरी वनडे में पाकिस्तानी टीम 75 रन पर आउट हो गई थी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यूनिस खान को नया कप्तान और मिस्बाह उल हक को उपकप्तान बनाया है। मलिक ने इन बातों को खारिज किया कि अब टीम में उनका बने रहना मुश्किल होगा क्योंकि उनके और सीनियर खिलाड़ियों के बीच उनकी कप्तानी के दौरान मतभेद पैदा हो गए थे।

उन्होंने कहा मैंने सभी का पूरा सम्मान किया। बोर्ड को लगता है कि यह नया कप्तान बनाने का समय है तो मुझे कोई समस्या नहीं है। मेरे लिए पाकिस्तान के लिए खेलना फख्र की बात है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi