Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शोएब से कोई परेशानी नहीं-उथप्पा

Advertiesment
हमें फॉलो करें शोएब से कोई परेशानी नहीं-उथप्पा
नई दिल्ली (भाषा) , बुधवार, 31 अक्टूबर 2007 (17:31 IST)
टीम इंडिया के धुआँधार बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने पाकिस्तान के खिलाफ आगामी श्रृंखला को विशेष बताते हुए कहा कि तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की मौजूदगी भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय नहीं है।

शोएब ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम मुकाबले में चार विकेट लेकर शानदार वापसी की है तो क्या भारतीय टीम को इससे कोई परेशानी होगी? उथप्पा ने राष्ट्रपति भवन में हुए सम्मान समारोह में कहा कि मुझे नहीं लगता कि ऐसी कुछ बात है। हमने उनके लिए कोई विशेष तैयारी नहीं की है। मैं उनकी मौजूदगी से चिंतित नहीं हूँ। हम सिर्फ अपना नैसर्गिक क्रिकेट खेलेंगे।

ट्वेंटी-20 विश्वकप से पहले मोहम्मद आसिफ को बल्ले से पीटने के कारण शोएब पर 13 मैच का प्रतिबंध लगाया गया था। रावलपिंडी एक्सप्रेस ने प्रतिबंध के बाद दक्षिण अफ्रीका अंतिम एक दिवसीय मैच में शानदार वापसी की। पाकिस्तान की टीम में शोएब भी शामिल हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ आगामी श्रृंखला में क्या उन्होंने कोई विशेष रणनीति बनाई है? उथप्पा ने कहा कि नहीं, ऐसा कुछ नहीं है। हम जैसा क्रिकेट खेलते हैं, वैसा ही खेलेंगे। मैंने कोई विशेष रणनीति नहीं बनाई है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला हमेशा ही विशेष होती है। इसमें थोड़ा बहुत दबाव तो होता है वरना यह अन्य किसी देश के खिलाफ श्रृंखला खेलने जैसा ही है, लेकिन चाहे हम किसी के भी खिलाफ खेलें हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है।

उथप्पा ने कई बार अंतिम ओवरों में शानदार पारी खेलकर भारतीय टीम को जीत दिलाई है और उनका मानना है कि वह दबाव में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं।

क्या मैच में आखिरी में डटे रहने से दबाव ज्यादा होता है? उन्होंने कहा कि हाँ थोड़ा दबाव होता है। जब कोई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेलते हैं तो थोड़ा दबाव तो रहता है, लेकिन मुझे इस दबाव में आनंद आता है।

मुझे लगता है कि मैं दबाव में बढ़िया प्रदर्शन करता हूँ। अच्छे प्रदर्शन के लिए आपको थोड़ा दबाव में होना चाहिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi