श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड इतिहास के दो महानतम स्पिनरों मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न के सम्मान में वॉर्न मुरली ट्रॉफी सिरीज शुरू करने पर विचार कर रहा है।
एसएलसी के सचिव गंगाधरन मतिवनन ने बताया कि इस बारे में एक प्रस्ताव क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भेजा गया है।
मतिवनन ने कहा कि हमें सीए की लिखित सहमति एक या दो हफ्ते में मिल जाने की संभावना है। पहली वॉर्न-मुरली ट्रॉफी सिरीज ऑस्ट्रेलिया टीम के अगले श्रीलंका दौरे में खेली जाएगी। इस सिरीज की घोषणा से दोनों देशों के क्रिकेट संबंधों में तनाव के कम होने के आसार हैं।
ऑस्ट्रेलियाई अंपायर डैरेल हेयर ने श्रीलंका टीम के 1995-96 के दौरे में मुरलीधरन पर गेंद थ्रो करने का इलजाम लगाया था। इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच मैच बेहद तनावपूर्ण माहौल में खेले जाते रहे हैं।
इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरा कर रही श्रीलंका टीम में शामिल मुरलीधरन 708 टेस्ट विकेटों के वॉर्न के रिकॉर्ड से सिर्फ आठ विकेट पीछे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों की फब्तियों के भय से 2004 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जाने का फैसला किया था।