आईपीएल परिवार में शामिल हुई नई टीम कोच्चि टस्कर्स केरल बुधवार को यहाँ जवाहरलाल नेहरू अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सीजन चार के अपने सातवें मैच में डेक्कन चार्जर्स के साथ मुकाबला करने उतरेगी तो श्रीलंका के दो धुरंधर बल्लेबाजों के बीच कड़ा संघर्ष होगा।
सीजन चार में भले ही महेला जयवर्धने की कप्तानी वाली कोच्चि ने अपनी शुरुआत में ही रायल चैंलेंजर्स बेंगलुरू और पुणे वारियर्स के हाथों हार का स्वाद चखा हो लेकिन बाद में उसने आईपीएल की बेहतरीन माने जाने वाली चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियन्स और सीजन चार में फॉर्म में दिखाई दे रही कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी टीमों पर जीत दर्ज की है।
हालाँकि उसके पिछले मैच में राजस्थान रायल्स के हाथों हार से जीत के इस सिलसिले पर थोड़ा ब्रेक जरूर लगा है जिसे तोड़कर एक बार फिर अपने विजय अभियान को बढ़ाने के उद्देश्य से कोच्चि डेक्कन के खिलाफ पूरे जोश के साथ मैदान में उतरेगी। माहेला के सामने उनके हमवतन कुमार संगकारा होंगे जिन्होंने विश्वकप फाइनल में पराजय के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था।
कोच्चि ने अब तक छह मैचों में तीन में जीत हासिल की है जबकि तीन हारे हैं। जबकि डेक्कन चार्जर्स ने छह मैचों में महज दो मैच जीते हैं और चार में उसे हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में कल के मैच में कोच्चि का पलड़ा थोड़ा भारी जरूर दिखाई दे रहा है लेकिन डेक्कन के कप्तान कुमार संगकारा टूर्नामेंट में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद अब जरूरी वापसी की योजना के साथ उतरेंगे। (वार्ता)