श्रीलंका क्रिकेट की अर्जुन रणतुंगा की अगुवाई वाली अंतरिम समिति को भंग किए जाने के साथ ही देश की टीम का अगले माह निर्धारित पाकिस्तान दौरा भी खटाई में पड़ गया लगता है।
देश के खेलमंत्री गामिनी लोकुगे ने आज यहां कहा कि पाकिस्तान दौरे के बारे में रणतुंगा के फैसले पर फिर से विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर कोई भी निर्णय विदेश मंत्रालय से सलाह मशविरे के बाद ही किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में राष्ट्रपति महिन्दा राजपक्षे से भी विचार-विमर्श करेंगे।
मुंबई में गत 26 नवम्बर को हुए आतंकी हमलों में पाकिस्तान का हाथ होने के आरोपों के बीच भारत ने अपनी टीम वहाँ भेजने से इनकार कर दिया था। इसके बाद रणतुंगा ने फैसला किया था कि श्रीलंका की टीम इस खाली जगह को भरने के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी।
लोकुगे ने मंगलवार को अचानक ही अंतरिम समिति को भंग कर दिया। समझा जाता है कि उनके इस फैसले की वजह रणतुंगा का टीम को पाकिस्तान दौरे पर भेजने का फैसला ही था।