फातुल्ला। लाहिरू तिरिमाने के करियर के दूसरे शतक और तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की डेथ ओवरों की करिश्माई गेंदबाजी से श्रीलंका ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के उतार-चढ़ाव वाले रोमांचक मैच में आज यहां पाकिस्तान को 12 रन से हराया।
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तिरिमाने (102) के शतक तथा कुमार संगकारा (67) और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (नाबाद 55) के उपयोगी योगदान से छह विकेट पर 296 रन बनाए। तिरिमाने ने 102 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्का लगाया।
उन्होंने संगकारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 161 रन की साझेदारी की। मैथ्यूज ने बीच के ओवरों में कुछ विकेट गिरने के बाद आखिर में महत्वपूर्ण रन जुटाए। पाकिस्तान के लिए कप्तान मिसबाह उल हक (73) और उमर अकमल (74) ने पांचवें विकेट के लिए 121 रन जोड़े, जिससे उसकी जीत आसान लगने लगी थी।
लेकिन मालिंगा ने 14 गेंद के अंदर पांच विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया। पाकिस्तान ने आखिरी छह विकेट 42 रन के अंदर गंवाए और उसकी पूरी टीम 48.5 ओवर में 284 रन पर आउट हो गई। मालिंगा ने 52 रन देकर पांच विकेट लिए।
इस जीत से श्रीलंका को चार अंक मिले। वह अपना अगला मैच 28 फरवरी को भारत से खेलेगा जबकि पाकिस्तान 27 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ खाता खोलने का प्रयास करेगा। पाकिस्तान को अपेक्षित शुरूआत नहीं मिली।
शार्जील खान ने शुरू में रन बनाने का जिम्मा उठाया लेकिन दूसरे सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद रन बनाने के लिए जूझते रहे। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 28 रन जोड़े जिसमें शार्जील का योगदान 26 रन था। उन्होंने सुरंगा लखमल की शार्ट पिच गेंद पर मिड ऑन पर आसान कैच थमाया।
शहजाद (28) ने इसके बाद तेजी दिखाई तथा मोहम्मद हफीज (18) के साथ दूसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े। इन दोनों के छह रन के अंदर आउट होने से पाकिस्तान बैकफुट पर चला गया।
शोएब मकसूद (17) भी क्रीज पर पर्याप्त समय बिताने के बावजूद लंबी पारी नहीं खेल पाए। मिसबाह ने तिसारा परेरा पर छक्का लगाया जबकि नए बल्लेबाज अकमल ने भी मैथ्यूज और लखमल पर छक्के जड़कर तेजी दिखाई। मिसबाह ने विकेट के पीछे कैच की जबर्दस्त अपील से बचने के बाद अपना 36वां अर्धशतक पूरा किया।
अकमल ने लखमल पर चौका लगाकर अपना 18वां अर्धशतक पूरा किया और अगली दो गेंदों पर भी चौका और छक्का जड़ा। वह डिसिल्वा के ओवर में दो चौके जड़कर अपने कप्तान से आगे निकले लेकिन लखमल के अगले ओवर में गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर संगकारा के दस्तानों में समा गई। अकमल ने 72 गेंद खेली तथा सात चौके और तीन छक्के लगाए।
यहां से विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया। मलिंगा ने डेथ ओवरों में अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाया और बाकी बचे पांचों विकेट हासिल किए। उन्होंने शाहिद अफरीदी (4) और मिसबाह को तीन गेंद के अंदर आउट करके श्रीलंका को शानदार वापसी दिलाई। मिसबाह ने 84 गेंद की पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए।
मलिंगा ने यहीं पर नहीं रूके। उन्होंने अपने अगले दो ओवरों में उमर गुल (2), सईद अजमल (10) और बिलावल भट्टी (18) को आउट करके पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेरा। यह मलिंगा के करियर का छठा अवसर है जबकि उन्होंने मैच में पांच या इससे अधिक विकेट लिए।
इससे पहले श्रीलंका ने सतर्क शुरुआत की। पारी के आठवें ओवर में सलामी बल्लेबाज कुसाल परेरा (14) ने गुल की गेंद पर विकेटकीपर उमर अकमल को आसान कैच थमा दिया।
तिरिमाने और संगकारा ने एक विकेट पर 28 रन के स्कोर से बड़ी शतकीय साझेदारी निभाई। शानदार फार्म में चल रहे संगकारा ने इस बीच हफीज की गेंद पर चौका जड़कर अपना 84वां अर्धशतक पूरा किया। तिरिमाने ने 31वें ओवर में हफीज पर ही मैच का पहला छक्का जड़ा।
गुल ने 32वें ओवर में संगकारा को आउट करके पाकिस्तान को वापसी दिलाई। संगकारा सही टाइमिंग से पुल नहीं कर पाए और शहजाद को आसान कैच देकर पैवेलियन लौटे। उन्होंने 65 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके लगाए। तिरिमाने ने गुल पर कवर ड्राइव से अपना शतक पूरा किया लेकिन इसके बाद वह अधिक देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए और ऑफ स्पिनर सईद अजमल ने 36वें ओवर में उन्हें बोल्ड कर दिया।
संगकारा के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे मैथ्यूज ने 38वें ओवर में अजमल की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जमाया लेकिन अफरीदी ने अगले ओवर में माहेला जयवर्धने (13) की गिल्लियां बिखेरकर श्रीलंका को एक और झटका दिया। अफरीदी ने इसके बाद तिसारा परेरा (6) को मिडविकेट पर कैच कराया जबकि डि सिल्वा भी रन आउट होकर पैवेलियन लौटे।
मैथ्यूज ने इसके बाद दिनेश चंदीमल (नाबाद 19) के साथ 45 रन की अटूट साझेदारी की। पाकिस्तान की तरफ से गुल और अफरीदी ने दो दो विकेट लिए जबकि अजमल ने 50 रन देकर एक विकेट हासिल किया। मलिंगा को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। (भाषा)