Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

श्रीलंका ने बाँधा पाक का पुलिंदा

अंतिम वनडे में 234 से विजयी, सिरीज पर कब्जा

Advertiesment
हमें फॉलो करें क्रिकेट
लाहौर (वार्ता) , रविवार, 25 जनवरी 2009 (11:10 IST)
ओपनर तिलकरत्ने दिलशान के नाबाद शतक (137) की मदद से विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद श्रीलंका ने पाकिस्तान को महज 75 रन पर समेटते हुए शनिवार को यहाँ तीसरा अंतिम वनडे मैच 234 रनों के विशाल अंतर से जीतकर सिरीज पर भी 2-1 से कब्जा कर लिया।

श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवरों में जब पाकिस्तान के समक्ष 310 का विजयी लक्ष्य रखा, तभी मेजबान टीम मुश्किल में फँसती हुई दिख रही थी, लेकिन दबाव के इस क्षण में पाकिस्तानी बल्लेबाज दयनीय तरीके से आत्म समर्पण कर बैठे और सिर्फ 22.5 ओवरों में ही 75 रन पर उनका पुलिंदा बँध गया।

पाकिस्तान के बल्लेबाजों की नाकामी की इससे बड़ी मिसाल क्या होगी कि सिर्फ उमर गुल (27) और कप्तान शोएब मलिक (19) ही दहाई का आँकड़ा पार कर सके।

पाकिस्तान की शुरुआत ही बेहद खराब रही और तीसरे ओवर तक वह सिर्फ पाँच के स्कोर पर दो विकेट गँवा बैठा। जल्द ही उसका स्कोर 22 रन पर छह विकेट हो गया और उसके साथ ही करारी शिकस्त का खतरा मँडराने लगा।

हालाँकि मलिक और गुल ने सातवें विकेट के लिए 46 रन जोड़कर पारी को 50 रनों के भीतर सिमटने की शर्म से बचा लिया। बाकी बल्लेबाज तो नुवान कुलशेखरा, तिलन तुषारा और मुथैया मुरलीधरन के आसान शिकार बन गए।

कुलशेखरा और तुषारा ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि मुरलीधरन को दो विकेट मिले। अजंता मेंडिस और फरवीज महरूफ को भी एक-एक विकेट मिला।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi