संन्यास नहीं लेंगे सचिन तेंडुलकर
नई दिल्ली , शनिवार, 10 मार्च 2012 (23:29 IST)
सचिन तेंडुलकर ने इन अटकलों को खारिज कर दिया है कि वे 100वां शतक बनाने के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।एक समाचार चैनल ने अपनी खबर में बताया है कि उन्हें भेजे गए एक एसएमएस में तेंडुलकर ने संन्यास लेने की अटकलों को सिरे से खारिज किया है।इससे पहले पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव ने कहा था कि तेंडुलकर को पिछले वर्ष भारत के विश्वकप जीतने के बाद ही संन्यास ले लेना चाहिए था। (भाषा)