Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

संन्यास पर फैसला मैं खुद करूँगा:सचिन

Advertiesment
हमें फॉलो करें सचिन तेंडुलकर
मसूरी (वार्ता) , गुरुवार, 25 दिसंबर 2008 (20:21 IST)
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने अपने संन्यास को लेकर लगातार लगाई जा रही अटकलों से आजिज आकर कहा कि इस बारे में कोई भी फैसला वह स्वयं करेंगे।

PTI
सचिन ने संवाददाता सम्मेलन में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहालोगों को मेरे संन्यास के बारे में अटकलें लगाना छोड़ देना चाहिए। जब तक इस बारे में कहने को मेरे पास कुछ नहीं है, तब तक हरेक को इंतजार करना चाहिए।

उन्होंने कहा मुझे कई बार इस तरह के सवालों का सामना करना पडता है। हर किसी को समझना चाहिए कि अपने रिटायरमेंट का फैसला खुद मुझे उस समय करना है, जब मैं इसे ठीक समझूँगा। तब तक किसी का इस बारे में कुछ कहना या अटकलें लगाना वाजिब नहीं है।

सचिन के संन्यास को लेकर हमेशा अटकलें लगाई जाती रही हैं। लंबे समय से उनके साथी रहे अनिल कुंबले और सौरव गांगुली के पिछले महीने संन्यास लेने के बाद इस सवाल की संख्या और बढ़ गई है। वैसे सचिन पहले भी इसे लेकर अपनी नाराजगी जता चुके हैं।

सचिन ने कुछ समय पहले ही कहा था कि मीडिया और दूसरे लोगों को यह बताने की जरूरत नहीं है कि किस खिलाड़ी को कब खेल को अलविदा कहना चाहिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi