लॉर्डस टेस्ट में अपने निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर आलोचनाओं के दौर से गुजर रहे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न के इन शब्दों से सांत्वना मिल सकती है कि वे अब भी मैच विजेता बल्लेबाज हैं।
वार्न ने कहा कि चोटों के कारण भले ही सचिन ने अपनी लय खोई हो लेकिन अब भी वे मैच विजेता हैं। उन्होंने सचिन को वास्तव में महान खिलाड़ी बताते हुए इंग्लैंड को चेतावनी दी कि टेस्ट शृंखला में सचिन को कम करके आँकना खतरनाक हो सकता है।
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले वार्न ने कहा कि सचिन अपने पूरे कॅरिअर में चैंपियन रहें हैं और वे आज भी चैंपियन हैं। इसलिए अगर लोग अब उन्हें चूका हुआ मान रहें हैं तो मैं बस यही कह सकता हूँ कि वे उन्हें अभी इंग्लैंड में देखें।
उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि सचिन ने अपनी कोहनी में सर्जरी के बाद से कुछ लय खोई है और अब भी उससे उबरने में लगे हैं, लेकिन इसके बावजूद वे इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बड़ा स्कोर बनाने में सक्षम हैं।
वार्न का हालाँकि साथ ही कहना है कि दाएँ हाथ के इस धुआँधार बल्लेबाज के रिकार्डों को देखते हुए इनका क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्डस में कोई शतक नहीं बना पाना शर्म की बात है।