सचिन कर रहे हैं महाशतक के लिए जी तोड़ मेहनत
मीरपुर , गुरुवार, 15 मार्च 2012 (17:34 IST)
सचिन तेंडुलकर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100वें शतक का इंतजार भले ही साल भर लंबा हो गया हो, लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है कि सचिन अपने महाशतक के लिए प्रयास नहीं कर रहे हैं। वे इसके लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। यहां तक कि सचिन ने बुधवार को वैकल्पिक अभ्यास सत्र में भी जमकर अभ्यास किया और संकेत दिया कि वे भी बड़ी पारी खेलने के लिए बेताब हैं।
राहुल द्रविड़ के संन्यास के बाद क्रिकेट जगत में भले ही सचिन तेंडुलकर के भी संन्यास की चर्चा हो रही हों लेकिन इन बातों से बेपरवाह अपने सौंवे शतक का पीछा कर रहे इस महान बल्लेबाज ने बुधवार को यहां वैकल्पिक नेट अभ्यास सत्र में पूरी गंभीरता के साथ भाग लिया। एशिया कप में शुक्रवार को भारत को बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलना है।तेंडुलकर ने स्पिनर यूसुफ पठान और राहुल शर्मा को खेला और इसके अलावा नए गेंदबाजी कोच जो डावेस के लिए बल्लेबाजी की। क्षेत्ररक्षक कोच ट्रैवर पेन्नी के साथ भी सचिन ने अभ्यास किया। कोच डंकन फ्लेचर ने तेंडुलकर पर कड़ी निगाह रखी। नेट अभ्यास के बाद भी तेंडुलकर की कोच डंकन फ्लेचर के साथ लंबी वार्ता हुई।सचिन तेंडुलकर की भूख केवल बल्लेबाजी अभ्यास से ही पूरी नहीं हुई उन्होंने बल्लेबाजी के बाद राहुल को लेग स्पिन गेंदबाजी करके भी अपना हाथ साफ किया। टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ियों ने विश्राम करना ही उचित समझा। (भाषा/वेबदुनिया)