Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सचिन कर रहे हैं महाशतक के लिए जी तोड़ मेहनत

हमें फॉलो करें सचिन कर रहे हैं महाशतक के लिए जी तोड़ मेहनत
मीरपुर , गुरुवार, 15 मार्च 2012 (17:34 IST)
सचिन तेंडुलकर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100वें शतक का इंतजार भले ही साल भर लंबा हो गया हो, लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है कि सचिन अपने महाशतक के लिए प्रयास नहीं कर रहे हैं। वे इसके लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। यहां तक कि सचिन ने बुधवार को वैकल्पिक अभ्यास सत्र में भी जमकर अभ्यास किया और संकेत दिया कि वे भी बड़ी पारी खेलने के लिए बेताब हैं।

FILE
राहुल द्रविड़ के संन्यास के बाद क्रिकेट जगत में भले ही सचिन तेंडुलकर के भी संन्यास की चर्चा हो रही हों लेकिन इन बातों से बेपरवाह अपने सौंवे शतक का पीछा कर रहे इस महान बल्लेबाज ने बुधवार को यहां वैकल्पिक नेट अभ्यास सत्र में पूरी गंभीरता के साथ भाग लिया। एशिया कप में शुक्रवार को भारत को बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलना है।

तेंडुलकर ने स्पिनर यूसुफ पठान और राहुल शर्मा को खेला और इसके अलावा नए गेंदबाजी कोच जो डावेस के लिए बल्लेबाजी की। क्षेत्ररक्षक कोच ट्रैवर पेन्नी के साथ भी सचिन ने अभ्यास किया। कोच डंकन फ्लेचर ने तेंडुलकर पर कड़ी निगाह रखी। नेट अभ्यास के बाद भी तेंडुलकर की कोच डंकन फ्लेचर के साथ लंबी वार्ता हुई।

सचिन तेंडुलकर की भूख केवल बल्लेबाजी अभ्यास से ही पूरी नहीं हुई उन्होंने बल्लेबाजी के बाद राहुल को लेग स्पिन गेंदबाजी करके भी अपना हाथ साफ किया। टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ियों ने विश्राम करना ही उचित समझा। (भाषा/वेबदुनिया)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi