मास्टर बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर का वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया के साथ जाना संदिग्ध है और विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि सचिन को अभी पूरी तरह से फिट होने में थोड़ा समय लग सकता है।
सूत्रों के अनुसार अँगुली की चोट से उबर रहे तेंडुलकर ने चयनकर्ताओं को सूचित किया है कि वह अभी शत-प्रतिशत रूप से फिट नहीं है और वह वनडे सिरीज से हटना चाहते हैं। चार मैचों का पहला मुकाबला 26 जून से शुरू होगा।
सचिन ने इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान पिछले माह बताया था कि अप्रैल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई श्रृंखला के दौरान उसकी अँगुली में चोट लगी थी।
सचिन अपने परिवार के साथ इस समय लंदन में है और इस बीच मुख्य चयनकर्ता श्रीकांत और राजा वेंकट (पूर्वी क्षेत्र) और बीसीसीआई के सचिव एन. श्रीनिवासन भी आज इंग्लैंड में मिल रहे हैं लेकिन अभी यह साफ नहीं है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम की घोषणा कब की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार नॉटिंघम में ट्वेंटी-20 विश्व कप के मैच के बाद भारतीय टीम की घोषणा हो सकती है। बाएँ हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान भी फिटनेस समस्या के कारण इस दौरे के लिए उपलब्ध नहीं है।
चयनकर्ता इस विकल्प पर भी विचार कर रहे हैं कि इरफान पठान को टीम में नहीं चुना जाए क्योंकि कैरेबियन के विकेट धीमी है और पठान की गेंदबाजी में तेज गति का अभाव टीम के लिए नुकसानदेह हो सकता है।
सूत्रों के अनुसार ट्वेंटी-20 विश्वकप में नहीं खेल पाए वीरेन्द्र सहवाग के भी वेस्टइंडीज दौर पर जाना संदिग्ध माना जा रहा है। भारत को वेस्टइंडीज में चार वनडे सिरीज खेलनी है जिसमें दो मैच (26 और 28 जून) तथा दो सेंट लुईस (3 और 5 जुलाई) को होने हैं। भारतीय टीम के इंग्लैंड से वेस्टइंडीज के लिए 22 जून को रवाना होने की उम्मीद है।