मुंबई इंडियंस के कप्तान मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने यहाँ मंगलवार को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच में एक बार फिर आईपीएल-3 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनकर ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली। अब तक सचिन 12 मैचों में 54.20 की औसत से 542 रन बनाकर आईपीएल-3 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
इससे पहले रविवार को सचिन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल-3 में अपने 500 रन पूरे करते हुए ऑरेंज कैप हासिल की थी, लेकिन सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज जैक कैलिस ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ मैच में आईपीएल-3 में अपने रनों की संख्या 528 तक पहुँचाकर ऑरेंज कैप सचिन से हथिया ली थी। इस तरह सचिन के पास ऑरेंज कैप 24 घंटे से भी कम समय तक रही थी, लेकिन आज फिर सचिन ने कैलिस को पीछे छोड़ते हुए कैप पर कब्जा जमाया।दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच से पहले आईपीएल-3 में सचिन के कुल 512 रन थे और वे कैलिस से 16 रन पीछे थे। आज उन्होंने प्रदीप सागवान की गेंद पर आउट होने से पहले 30 रन बनाए और इस तरह वे एक बार फिर आईपीएल-3 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। कैलिस 12 मैचों में 66.00 की औसत से 528 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के सौरव गांगुली आईपीएल-3 में रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। सौरव ने अब तक 11 मैचों में 33.27 की औसत से 366 रन बनाए हैं। (वेबदुनिया न्यूज)