Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सचिन के चेहरे पर लौटी मुस्कान

Advertiesment
हमें फॉलो करें सचिन तेंडुलकर
मुम्बई , बुधवार, 28 सितम्बर 2011 (23:48 IST)
इंग्लैंड दौरे पर अपना महाशतक बनाने से चूके मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के लिए बुधवार का दिन खुशियों भरा रहा। मुम्बई में बांद्रा के 19 पेरी रोड़ स्थित अपने नए घर के गृहप्रवेश के लिए यहां परिजनों के साथ पहुंचे सचिन के चेहरे पर काफी दिनों बाद मुस्कुराहट दिखाई दी।

सचिन जब अपनी मां, पत्नी और पुत्र अर्जुन और पुत्री सारा के साथ 79 करोड़ रुपए की लागत से बने अपने नए विला में पहुंचे तो उनके चहरे की चमक देखने लायक थी।

सचिन के आने की खबर सुनकर वहां पहले से ही उनके प्रशंसकों, नए पड़ौसियों और मीडियाकर्मियों का तांता लगा हुआ था। धारीदार टीशर्ट और पतलून पहने सचिन ने कहा मैं आज बहुत खुश हूं। खासकर अपनी मां और अपने परिवार के लिए। सब लोगों की तरह मेरा भी सपना था कि मैं अपना घर बनाऊं। आखिरकार मेरा सपना पूरा हो गया।

उन्होंने कहा जिस फ्लैट में मैं पहले रह रहा था, वह मुझे खेल कोटे से मिला था। मैंने अब वह फ्लैट खाली कर दिया है ताकि किसी और खिलाडी को वह फ्लैट आवंटित किया जा सके। इंग्लैंड जाने से पहले हमने 11 जून को ही इस विला के लिए पहले ही गृह शांति और वास्तु पूजा करा ली थी।

गृहप्रवेश के लिये यहां पहुंचे सचिन ने अपनी चोट के बारे में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। गौरतलब है कि सचिन अपने पैर के अंगूठे में लगी चोट के कारण चैंपियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट में नहीं खेल पा रहे हैं और अगले महीने यहां अपने वाली इंग्लिश टीम के खिलाफ वह पहले दो वनडे भी नहीं खेल पाएंगे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi