श्रीलंका के विस्फोटक ओपनर सनथ जयसूर्या ने कहा है कि विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर के साथ ओपनिंग करना उनके करियर का महान क्षण होगा।
जयसूर्या ने श्रीलंका से टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पत्रकारों से कहा कि मैं उनके साथ ओपनिंग करने को लेकर वाकई खुश हूँ और इस मौके का बेताबी से इंतजार कर रहा हूँ। गौरतलब है कि डीएलएफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का उद्घाटन सत्र आगामी 18 अप्रैल से बेंगलुरु में शुरू हो रहा है।
श्रीलंकाई टीम से फिलहाल बाहर चल रहे जयसूर्या ने कहा कि वे मुंबई इंडियंस के अच्छे प्रदर्शन के साथ आईपीएल का सदुपयोग करते हुए राष्ट्रीय टीम में अपनी दावेदारी पुख्ता करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि मैं इस टूर्नामेंट में खेलने और मुंबई इंडियंस को खिताब जिताने को लेकर काफी उत्सुक हूँ। श्रीलंका के इस पूर्व कप्तान ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान होबर्ट में मैंने सचिन से मुलाकात कर आईपीएल के बारे में चर्चा की थी।
मैंने हमेशा से अपने देश के लिए खेलना पसंद किया है, लेकिन इस बार बात कुछ अलग है, क्योंकि कई देशों के खिलाड़ी एक साथ खेलेंगे। मैं मुंबई इंडियंस को अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान करूँगा।
जयसूर्या ने यह भी कहा कि उन्हें और सचिन को छोड़कर भी मुंबई इंडियंस एक मजबूत टीम है। टीम के अन्य खिलाड़ियों में दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर शॉन पोलाक, श्रीलंका के दिलहारा फर्नांडो और भारत के युवा बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे पास पोलाक, उथप्पा और लूट्स बोसमैन सरीखे अच्छे खिलाड़ी हैं। श्रीलंका के अन्य खिलाड़ी जैसे कुमार संगकारा, माहेला जयवर्द्धने, लसिथ मलिंगा और मुथैया मुरलीधरन के खिलाफ खेलना काफी रोमांचक होगा।
श्रीलंका के 38 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा कि ट्वेंटी-20 युवाओं का खेल हो सकता है, लेकिन मैंने काफी मेहनत की है। मैं मुंबई इंडियंस को खिताब दिलाने की भरपूर कोशिश करूँगा।