मुंबई इंडियन्स के कप्तान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के लिए जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबला कई मायनों में बेहद यादगार रहा। यह मैच एक साथ उनके लिए सात खुशियाँ लेकर आया।
मुंबई इंडियन्स ने यह मैच सचिन की बेमिसाल पारी की बदौलत आसानी से जीता और आईपीएल थ्री के सेमीफाइनल में पहुँचने वाली वह पहली टीम बन गई।
सचिन को इस मैच में मिली सात खुशियों की फेहरिस्त इस प्रकार है-
1. सचिन ने इस मैच में 59 गेंदों में दस चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 89 रन बनाए, जो अंततः उनकी टीम के लिए मैच विजयी साबित हुए। सचिन को उनकी इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी घोषित किया गया।
2. सचिन ने इस पारी के साथ ही आईपीएल थ्री में अपने 500 रन पूरे कर लिए और यह उपलब्धि हासिल करने वाले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के जैक्स कैलिस के बाद वे दूसरे बल्लेबाज बन गए।
3. सचिन आईपीएल थ्री में अब सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं और इसके लिए उन्हें ऑरेंज कैप मिल गई है। उनके टूर्नामेंट में 11 मैचों से 512 रन हो गए हैं और उन्होंने कैलिस (501) रन को पीछे छोड़ दिया है। सचिन ने राजस्थान रॉयल्स की पारी के दौरान ऑरेंज कैप लगाकर ही क्षेत्ररक्षण किया था।
4. सचिन ने आईपीएल में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं। सचिन ने पहले संस्करण में 188 और दूसरे संस्करण में 364 रन बनाए थे, लेकिन तीसरे संस्करण की जबर्दस्त बल्लेबाजी से उन्होंने आईपीएल में कुल 1000 रन का आँकड़ा पार कर लिया है। उनके अब 1064 रन हो गए हैं।
5. सचिन की इस पारी से मुंबई इंडियन्स ने यह मैच 37 रन से जीत लिया और टीम पहली बार आईपीएल के सेमीफाइनल में पहुँच गई। टीम पिछले दो संस्करणों में सेमीफाइनल में पहुँचने में विफल रही थी।
6. सचिन ने आईपीएल में अब तक का अपना सर्वाधिक स्कोर भी बनाया। उनका इससे पहले सर्वश्रेष्ठ स्कोर 72 रन था, जो उन्होंने इसी टूर्नामेंट में चेन्नई सपुरकिंग्स के खिलाफ बनाया था।
7. मास्टर ब्लास्टर आईपीएल थ्री में सर्वाधिक चौके उड़ाने में भी चोटी पर पहुँच गए हैं। उन्होंने इस मैच में दस चौके मारकर अपने चौकों की संख्या 71 पहुँचा दी और कैलिस (61 चौकों) को दूसरे स्थान पर छोड़ दिया। सचिन जिस तरह से खेल रहे हैं, उसे देखते हुए वे इस टूर्नामेंट में चौकों का शतक भी पूरा कर सकते हैं। (वार्ता)