सचिन तेंडुलकर : अभ्यास मैच रहा फायदेमंद
मुंबई , शनिवार, 9 फ़रवरी 2013 (14:47 IST)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले तक शतक जमाने वाले सीनियर बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर ने शनिवार को कहा कि ईरानी कप मैच में खेली गई इस पारी से उन्हें जरूरी मैच अभ्यास मिल गया है।तेंडुलकर ने चौथे दिन के खेल की शुरुआत से पहले कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमें बड़ी श्रृंखला खेलनी है। हर कोई उसकी तैयारी में जुटा है। बड़ी श्रृंखला से पहले मैच अभ्यास मिलना हमेशा अच्छा होता है। तेंडुलकर ने शेष भारत एकादश के खिलाफ रणजी चैंपियन मुंबई के लिए नाबाद 140 रन बनाए हैं।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की श्रृंखला 22 फरवरी से चेन्नई में शुरू होगी। अपनी पारी के बारे में तेंडुलकर ने कहा कि पिच के अनुकूल खुद को ढालने में उन्हें वक्त लगा।उन्होंने कहा कि इस तरह की पिच पर उछाल और रफ्तार को समझने में वक्त लगता है, मुझे भी लगा। दूसरी ही गेंद पर मैंने चौका मारा लेकिन शुरू में गेंद बल्ले पर नहीं आ रही थी, लिहाजा मैंने अपना समय लिया। मैंने अपनी शैली में मामूली बदलाव किया है। (भाषा)