दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर सहित चोटी के क्रिकेटरों ने 64वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएँ देते हुए देश को आगे बढ़ाने के लिए अपनी तरफ से योगदान देने की अपील की है।
तेंडुलकर ने देशवासियों को बधाई देने में ट्विटर पर इन खिलाड़ियों की अगुआई की है। क्रिकेट की दुनिया में रिकॉर्डो के बादशाह ने ट्विटर पर अपने पेज पर लिखा है, ‘मैं सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देता हूँ। हम सभी को अपने देश को आगे बढ़ाने के लिए अपनी तरफ से थोड़ा थोड़ा योगदान देना चाहिए। जय हिन्द।’
सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने देशवासियों से हमेशा अपने देश से प्रेम करने की अपील की है। गंभीर को श्रीलंका में चल रही त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए विश्राम दिया गया है। उन्होंने लिखा है, ‘मुझे भारतीय होने पर गर्व है और ऐसा प्रत्येक भारतीय को होना चाहिए। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।’
श्रीलंका में हाल में समाप्त हुई टेस्ट श्रृंखला में अपने पदार्पण मैच में ही शतक जड़ने वाले सुरेश रैना ने जवानों का विशेष आभार व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा है, ‘स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ। हमारे सभी जवानों का विशेष शुक्रिया जो हमारे देश के लिए लड़ते हैं।’
इनके अलावा वीरेन्द्र सहवाग, युवराज सिंह, एस श्रीसंथ, ईशांत शर्मा, जहीर खान आदि ने भी स्वतंत्रता दिवस पर लोगों को शुभकामनाएँ दी है। युवराज ने लिखा है, ‘सभी दोस्तों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ। एक दूसरे की मदद करके अपने देशवासियों को गौरवान्वित करें।’ (भाषा)