ind-pak crisis

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सचिन तेंडुलकर बनेंगे गोल्फर?

Advertiesment
हमें फॉलो करें सचिन तेंडुलकर
अहमदाबाद , शनिवार, 2 फ़रवरी 2013 (01:12 IST)
FILE
अपने बल्ले से दुनिया के धुरंधर गेदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने कैसविले गोल्फ एंड कंट्री क्लब में गोल्फ में हाथ आजमाए और उनका कहना है कि वे भविष्य में किसी समय गोल्फ खेल सकते हैं।

एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके और हाल ही में मुंबई के रणजी चैंपियन बनने के बाद कैसविले गोल्फ क्लब पहुंचे और उन्होंने गोल्फ कोर्स का दौरा कर खिलाड़ियों से मुलाकात की। सचिन की मौजूदगी से न केवल खिलाड़ी बल्कि प्रशंसक, अधिकारी और कैसविले के सदस्य जैसे सम्मोहित हो गए।

मास्टर ब्लास्टर ने भी गोल्फ खेलने का आनंद उठाया। सचिन ने शिव कपूर, गगनजीत भुल्लर, रिच बीम, राहिल गंगजी और रिस डेविस जैसे दिग्गज गोल्फरों के साथ ड्राइविंग और पटिंग पर हाथ आजमाए।

सचिन ने कहा मैं कई गोल्फ कोर्स जा चुका हूं और मैंने कभी कभार ड्राइविंग रेंज में भी कोशिश की है लेकिन एक चलते टूर्नामेंट के दौरान किसी गोल्फ कोर्स में जाना मेरे लिए बिलकुल नया अनुभव है। यह गोल्फ कोर्स निश्चित ही बेहद शानदार है।

यह पूछने पर कि भविष्य में कभी वे गोल्फ को गंभीरता से लेंगे? सचिन ने बड़ी साफगोई से कहा, मैं रैकेट खेलों को पसंद करता हूं लेकिन कभी गोल्फ नहीं खेल पाया हूं। मेरा फोकस क्रिकेट पर ही है। हां, यह जरूर है कि मै भविष्य में कभी गोल्फ खेल सकता हूं।

सचिन ने ड्राइविंग रेंज में 25 से 30 गेंदों पर प्रहार किए लेकिन एक बार भी वे चूके नहीं। उन्होंने कहा मुझे कुछ शॉटों की आवाज सुनकर मजा आया। सचिन के साथ पूर्व भारतीय स्पिनर राहुल संघवी ने भी कुछ शॉट आजमाए। सचिन के कुछ शॉट 200 से 250 गज तक गए।

थोड़ा लय में आने पर उन्होंने 300 गज को भी छू लिया। मास्टर ब्लास्टर ने बाद में अपने टीम साथियों शिव कपूर और गगनजीत भुल्लर के साथ एक पटिंग स्पर्धा में हिस्सा लिया। उनके मुकाबले बीम, गंगजी और डेविस की टीम थी। कैसविले गोल्फ लिविंग ने सचिन के चैरिटेबल ट्रस्ट के लिए एक लाख रुपए का चैक दिया। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi