मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर भले ही वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में अपना सौवां शतक पूरा करने से मात्र छह रनों से चूक गए हों लेकिन उन्होंने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज एलेन बॉर्डर के टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक अर्द्धशतक लगाने के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
सचिन वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में 94 रन बनाकर रवि रामपाल का शिकार हो गए और 100वां शतक पूरा नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने इस मैच के दौरान अपना 63वां अर्द्धशतक जड़ा और बॉर्डर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
सचिन ने अपने 184वें टेस्ट मैच की 302वीं पारी में 88 गेंदों में अपना 63वां अर्द्धशतक जड़ा। बॉर्डर ने अपने करियर के 156 मैचों की 265 पारियों में कुल 63वां अर्द्धशतक बनाए थे जो कि विश्व रिकॉर्ड है। सचिन ने इस रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।
सर्वाधिक अर्द्धशतक लगाने के मामले में सचिन और बॉर्डर के बाद भारत के ही राहुल द्रविड़, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपाल का नंबर आता है।
द्रविड़ ने 160 मैचों की 277 पारियों में 62 अर्द्धशतक लगाए हैं जबकि पोंटिग ने 156 मैचों में 57 और चंद्रपाल ने 137 मैचों में 56 अर्द्धशतक लगाए हैं। टीम इंडिया के वीवीएस लक्ष्मण इस सूची में छठे स्थान पर हैं। उन्होंने 130 टेस्ट मैचों में 55 अर्द्धशतक जड़े हैं। (वार्ता)