Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सचिन में अभी काफी क्रिकेट बाकी-इंजमाम

Advertiesment
हमें फॉलो करें सचिन में अभी काफी क्रिकेट बाकी-इंजमाम
नई दिल्ली (भाषा) , रविवार, 4 नवंबर 2007 (13:59 IST)
सचिन तेंडुलकर और शाहिद अफरीदी को भारत और पाकिस्तान के बीच एकदिवसीय श्रृंखला के मुख्य खिलाड़ी करार देते हुए पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक ने सचिन के संन्यास लेने की चर्चा पर विराम लगाने की अपील की।

इंजमाम ने कहा कि संन्यास पर प्रत्येक खिलाड़ी की अपनी राय होती है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि सचिन, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ के संन्यास का समय आ गया है। मैंने 38 साल की उम्र में संन्यास लिया था और इस लिहाज से इनकी उम्र काफी कम है।

उन्होंने कहा कि सचिन महान खिलाड़ी हैं और उनमें अभी काफी क्रिकेट बचा है। मुझे तो लगता है कि इस श्रृंखला में वे भारत की तरफ से अहम किरदार निभाएँगे।

इंजमाम ने कहा कि अधिक एकदिवसीय क्रिकेट से खिलाड़ियों का कॅरियर कम होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि जितनी अधिक क्रिकेट खेली जाएगी, उतना कॅरियर छोटा होगा।

इंजमाम ने श्रीसंत तारीफ करते हुए कहा कि क्रिकेट का मजा आक्रामकता में है, लेकिन साथ ही इस युवा तेज गेंदबाज को सीमा में रहने की सलाह भी दी।

उन्होंने कहा कि क्रिकेट की खूबसूरती आक्रामकता में है, लेकिन उसका एक दायरा है और उससे बाहर नहीं निकलना चाहिए। इंजमाम ने स्वीकार किया कि उप महाद्वीप के खिलाड़ियों के प्रति मैच अधिकारियों का रवैया कुछ सख्त होता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi