सचिन-वार्न होंगे आखिरी बार आमने-सामने
नई दिल्ली , बुधवार, 18 मई 2011 (18:55 IST)
यदि आप क्रिकेट के दो दिग्गजों सचिन तेंडुलकर और शेन वार्न के बीच जनवरी 1992 से शुरू हुई मशहूर क्रिकेटिया जंग का आखिरी बार गवाह बनना चाहते हैं तो शुक्रवार को मुंबई इंडियन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाला आईपीएल मैच देखना न भूलें।
तेंडुलकर और वार्न के बीच क्रिकेटिया जंग के कई किस्से रहे हैं। इन पर 20 मई के बाद विराम लग जाएगा क्योंकि 41 वर्षीय वार्न ने सभी तरह की क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और वे इस सत्र के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में भी नहीं खेलेंगे।क्रिकेट के दोनों महारथी पिछले 19 साल में कई अवसरों पर आमने-सामने हुए। तेंडुलकर ने इस ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर को दिन में तारे दिखाने में कसर नहीं छोड़ी तो वार्न ने भी कुछ अवसरों पर अपनी लेग ब्रेक से भारत के स्टार बल्लेबाज को परेशानी में डाला। यह अलग बात है कि इस जंग में अधिकतर अवसरों पर तेंडुलकर ने ही बाजी मारी।
इस मशहूर जंग को लेकर भारतीय टीम में तेंडुलकर के साथी और राजस्थान रॉयल्स में वार्न के साथ खेलने वाले द्रविड़ भी काफी रोमांचित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वे दोनों महान खिलाड़ी हैं। यदि हम इतिहास देखें तो इस पर सहमत हो जाएंगे कि दोनों दिग्गज खिलाड़ी हैं। महान क्रिकेटरों के बीच आपस में यह दिलचस्प मुकाबला होगा। हर एक इस तरह का मुकाबला देखना चाहता है।’’