Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सज चुका है धर्मशाला का स्टेडियम

Advertiesment
हमें फॉलो करें सज चुका है धर्मशाला का स्टेडियम
धर्मशाला। , बुधवार, 14 अप्रैल 2010 (20:51 IST)
हिमाचल प्रदेश का खूबसूरत शहर धर्मशाला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के तीसरे सस्कंरण में किंग्स इलेवन पंजाब और डेक्कन चार्जर्स के बीच 16 अप्रैल को होने वाले मुकाबले के लिए पूरी तरह सजकर तैयार है।

किंग्स और चार्जर्स दोनों ही टीमें देवभूमि हिमाचल प्रदेश के शहर धर्मशाला पहुँच चुकी है। चार्जर्स के लिए किंग्स के खिलाफ होने वाला मुकाबला बेहद अहम है क्योंकि इस मैच के हार जीत से उसके सेमीफाइनल में पहुँचने का परिणाम टिका हुआ है।

इस मुकाबले में राज्य के हजारों क्रिकेट प्रेमियों को दुनिया के दिग्गज क्रिकेटरों को नजदीक से देखने का अवसर मिलेगा। अप्रतिम प्रकृति सौंदर्यों से भरपूर धर्मशाला के दर्शक अपने स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह, एडम गिलक्रिस्ट, रोहित शर्मा, इरफान पठान और एंड्रयू साइमंडस को इस मैदान पर खेलते देखेंगे।

विदेशी क्रिकेटर एंड्रयू साइमंडस, गिलक्रिस्ट, माहेला जयवर्धने, कुमार संगकारा और हर्शल गिब्स जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने मंगलवार को यहाँ के शानदार प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया।

आईपीएल के मैच शुरू होने से पहले ही स्टेडियम और खिलाड़ियों के होटलों की सुरक्षा काफी कडी कर दी गई है। जिला पुलिस अधीक्षक अतुल फलजेले ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से जगह जगह मैटल डिटैक्टर लगाए गए है। उन्होंने कहा कि वैसे तो हिमाचल प्रदेश शांतिप्रिय राज्य है लेकिन प्रशासन सुरक्षा में कोई ढील नहीं बरतना चाहता है।

फलजेले ने दोनों टीमों के प्रबंधन से खिलाड़ियों को सुरक्षा नियम नहीं तोड़ने का आदेश दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने किग्सं इलेवन टीम प्रंबधन से उनके खिलाड़ियों शांतकुमार श्रीसंथ और जयवर्धने के बिना पुलिस को बताए होटल से बाहर निकलने पर चेतावनी दी है। गौरतलब है कि श्रीसंथ और जयवर्द्धने समेत किंग्स के कई खिलाड़ी पुलिस को बिना बताए होटल से बाहर निकल गए थे।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बाहर जाने पर किसी प्रकार की रोक नहीं है, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें यह पता होना चाहिए कि खिलाड़ी कहाँ जा रहे है ताकि उनकी सुरक्षा चाकचौबंद की जा सके। फलजेले ने साथ ही यह स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी नही कहा कि खिलाडियों ने सुरक्षा का उल्लघनं किया है।

उधर संजय शर्मा ने कहा कि धर्मशाला के क्रिकेट स्टेडियम में 16 और 18 अप्रैल को खेले जाने वाले आईपीएल के दोनों मैचों के लिए विकेट का चयन किंग्स इलेवन पंजाब का प्रबंधन ही तय करेगा। मौसम विभाग ने बताया है कि 16 अप्रैल को होने वाले मैच में मौसम साफ रहने की उम्मीद है।

शर्मा ने बताया कि राज्य के लिए यह पहला मौका है जब अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट खिलाड़ी यहाँ एक साथ मैच खेलने आए हों। शर्मा ने बताया कि 16 अप्रैल को होने वाले मैच के मुख्य अतिथि राज्य के मुख्यमत्री प्रेम कुमार धूमल होगे जबकि 18 अप्रैल को क्रिकेट मैच में मुख्य अतिथि तिब्बतियों के आध्यत्मिक गुरू दलाई लामा होंगे।

उन्होंने बताया कि दलाई लामा ने दूसरे मैच में आने के लिए अपनी सहमति पहले ही दे दी है। आईपीएल को लेकर राज्य के लोगों में भारी उत्साह है। मैचों के आयोजन से पर्यटन की अपार संभावनाएँ बनी है और क्रिकेट के मानचित्र पर राज्य की पहचान बनेगी जो इससे पहले तक नही थी। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi