भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुचर्चित टेस्ट श्रृंखला से पहले सटोरियों ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं और उनका मानना है कि इस बार सिताराहीन विश्व चैम्पियन पर अनिल कुंबले की टीम का पलड़ा भारी होगा।
9 अक्टूबर से शुरू हो रही चार मैचों की श्रृंखला से पहले लासेटर्स स्पोर्ट्स पर भारतीय टीम का भाव 2.25 डॉलर था, लेकिन एक सटोरिए ने मेजबान के जीतने पर 6000 डॉलर का दाम लगा दिया।
इसके बाद से भारत का भाव गिरकर दो डॉलर हो गया। ऑस्ट्रेलिया का दाम 2.65 डॉलर है। सटोरियो ने श्रृंखला के ड्रॉ रहने पर 4.25 डॉलर दाम रखा है।
कूरियर मेल की रिपोर्ट के अनुसार सटोरियो का भरोसा विश्व विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम पर से इसलिए उठ गया है, क्योंकि उसके पास स्तरीय स्पिनर गेंदबाज नहीं हैं और हरफनमौला एंड्रयू साइमंड्स भी टीम से बाहर हैं।
लासेटर्स के मुख्य सटोरिए गेरार्ड डैफी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ियों के इस श्रृंखला में भाग लेने पर प्रश्नचिह्न लगा हुआ है।