सभी के लिए खुला होगा 2015 विश्व कप : शास्त्री
कराची , गुरुवार, 12 जून 2014 (15:49 IST)
मुंबई। भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर रवि शास्त्री का मानना है कि सीमित ओवरों के क्रिकेट के चलन और आईपीएल जैसी टी-20 लीगों के कारण ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी में 2015 में होने वाले क्रिकेट के विश्व कप में सभी टीमें बराबरी की दावेदार होंगी।शास्त्री ने विश्व कप के सिलसिले में बुधवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि मुझे लगता है कि यह खुला टूर्नामेंट होगा। ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी की है। एशेज श्रृंखला के बाद उसने दक्षिण अफ्रीका में जीत दर्ज की। वह भले ही टेस्ट क्रिकेट हो लेकिन वनडे में भी उसका मनोबल बढ़ेगा। वह किसी भी टीम के लिए बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि आजकल इतना टी-20 क्रिकेट खेला जा रहा है कि इसने बल्लेबाजों को प्रयोगधर्मी और निर्भीक बना दिया है। इसी वजह से मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में विश्व कप काफी रोमांचक होगा।भारत के लगातार दूसरा खिताब जीतने की संभावना के बारे में शास्त्री ने कहा कि यह खिलाड़ियों की मानसिक और शारीरिक फिटनेस पर निर्भर करता है। विश्व कप से पहले उन्हें ऑस्ट्रेलिया का लंबा दौरा करके टेस्ट और वनडे खेलने हैं।उन्होंने कहा कि वहां की पिचों में उछाल होता है और मैदान भी बड़े हैं लिहाजा आपको नए प्रयोग करने होंगे। फिटनेस भी बहुत जरूरी है। खिलाड़ियों को विश्व कप से पहले मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रहना होगा। (भाषा)