Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

समय लग सकता है सचिन की वापसी में

Advertiesment
हमें फॉलो करें समय लग सकता है सचिन की वापसी में
नई दिल्ली , बुधवार, 5 मई 2010 (19:34 IST)
FILE
इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान चोटिल हुए चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर के हाथ में लगे टाँके कट गए हैं। हालाँकि उन्हें मैदान पर वापसी करने में समय लग सकता है।

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर से कल ही जुड़े सचिन ने ताजा ट्वीट में कहा कि मेरे टाँके कट गए हैं और मुझे ऐसा लगता है कि इससे उबरने में थोड़ा समय लगेगा।

मुंबई इंडियंस के कप्तान सचिन तेंडुलकर को यह चोट आईपीएल में रायल चैलेंजर्स के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में राहुल द्रविड़ का कैच पकड़ने के दौरान लगी थी। अँगुली में टाँके लगे होने के बावजूद सचिन ने फाइनल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी की थी लेकिन यह टीम चेन्नई सुपरकिंग्स से हारकर आईपीएल की उपविजेता रही।

मास्टर ब्लास्टर ने चार मई की रात ‘ट्विटर’ पर अपना खाता खोला। महज एक दिन में करीब 30 हजार लोग सचिन अंडरस्कोर आरटी पर उनसे जुड़ गए जो शायद एक नया रिकार्ड उनके नाम हो सकता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi