Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सरफराज होंगे अकमल के विकल्प

Advertiesment
हमें फॉलो करें सरफराज होंगे अकमल के विकल्प
लाहौर (वार्ता) , सोमवार, 12 नवंबर 2007 (19:15 IST)
नए खिलाड़ी सरफराज अहमद को चोट खाए विकेटकीपर कामरान अकमल के विकल्प के रूप में पाकिस्तान की क्रिकेट टीम में शामिल किया जा रहा है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख डॉ. नसीम अशरफ ने कहा कि अकमल की बाएँ हाथ की चोट कानपुर में भारत के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान गहरा गई।

इसके बाद चयन समिति ने टीम मैनेजमेंट की माँग पर सरफराज को कामरान के विकल्प के रूप में भारत भेजने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि हम अकमल को वापस नहीं बुला रहे हैं, लेकिन सरफराज गुरुवार को ग्वालियर में होने वाले मैच से पहले भारत पहुँच जाएँगे।

अकमल के पूरी तरह ठीक नहीं होने की स्थिति में उन्हें इस मैच में उतारा जा सकता है। 25 साल के अकमल के विकेट कीपर और बल्लेबाज के रूप में पिछले दिनों के खराब प्रदर्शन की आलोचना होती रही है। इसे देखते हुए सिरीज के बाकी बचे दो मैचों में सरफराज को मौका मिलने की अच्छी संभावनाएँ हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi