मध्यम क्रम के बल्लेबाज रामनरेश सरवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमैका के सबीना पार्क पर 22 से 26 मई तक होने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट में वेस्टइंडीज के कप्तान होंगे। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड द्वारा घोषित टीम का कप्तान ड्वेन ब्रावो को बनाया गया है।
श्रीलंका के खिलाफ मार्च-अप्रैल में हुई घरेलू श्रृंखला के दौरान टीम की कप्तानी करने वाले क्रिस गेल ग्रोइन चोट के कारण टीम में जगह नहीं बना पाए हैं।
टीम इस प्रकार है- रामनरेश सरवन (कप्तान), ड्वेन ब्रावो (उपकप्तान), सुलीमन बेन, शिवनारायण चंद्रपॉल, फिडेल एडवर्ड्स, रयान हिंड्स, अमित जगन्नाथ, रूनाको मोर्टन, डैरेन सामी, डेवन स्मिथ, ब्रेंटन पर्चमेंट, डैरेन पावेल, दिनेश रामदीन और जिरोम टेलर।