Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सहवाग का हरफनमौला प्रदर्शन जारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें वीरेन्द्र सहवाग क्रिकेट
नई दिल्ली (वार्ता) , शुक्रवार, 22 जून 2007 (12:25 IST)
वीरेन्द्र सहवाग के आतिशी 55 रन की बदौलत ओएनजीसी ने सुभैनिया क्लब को 118 रन से हराकर डीडीसीए हॉटवेदर क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली।

इससे पहले सुभैनिया क्लब ने टॉस जीतकर ओएनजीसी को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। सहवाग ने अपने 50 रन मात्र 26 मिनट में 4 छक्के और 6 चौकों की मदद से पूरे कर लिए। उन्होंने मात्र 21 गेंदों पर 55 रन बनाए। ओएनजीसी ने 35 ओवर में 6 विकेट पर 255 रन बना डाले।

ओएनजीसी की तरफ से संदीप शर्मा (64) और राधे श्याम गुप्ता (62) ने भी अर्द्धशतक ठोंके। सुभैनिया क्लब की तरफ से राहुल मेहता ने 47 रन देकर तीन जबकि जितेन्द्र गुलिया ने 33 रन देकर दो विकेट लिए।

256 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुभैनिया क्लब की टीम नौ विकेट खोकर केवल 137 रन ही बना सकी। सहवाग ने गेंदबाजी में भी हाथ आजमाते हुए पांच रन देकर दो विकेट लिए। अब ओएनजीसी सेमीफाइनल में शुक्रवार को फुड कारपोरेशन ऑफ इंडिया से टक्कर लेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi