Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सहवाग के तूफान से सहम गए हैं कीवी

Advertiesment
हमें फॉलो करें वीरेंद्र सहवाग
आकलैंड (भाषा) , गुरुवार, 12 मार्च 2009 (17:29 IST)
वीरेंद्र सहवाग के तूफानी तेवरों से न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के दिमाग में इस कदर खौफ समा गया है कि कप्तान डेनियल विटोरी ने स्वीकार किया कि यदि कीवी टीम ने इस आक्रामक सलामी बल्लेबाज का जल्द ही तोड़ नहीं ढूँढा तो भारत इस दौरे के बाकी मैचों में भी आसानी से जीत दर्ज कर लेगा।

विटोरी को तीसरे मैच में करारी हार का कोई बढ़िया जवाब नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि हम सहवाग का जवाब नहीं ढूँढ पाए हैं और यह दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा कर रहा है। वह जब हमारे खिलाफ खेलते हैं तो हमारी गेंदबाजी पंगु बन जाती है।

विटोरी ने श्रृंखला शुरू होने से पहले भी कहा था कि सहवाग शीर्ष क्रम में लय बनाते हैं और वे इस तरह के आक्रामक खिलाड़ी हैं कि जल्द ही मैच आपके हाथ से छीन सकते हैं। हमारा काफी ध्यान उन पर रहेगा। यदि हम उन्हें रोक लेते हैं तो यह हमारे लिए बहुत अच्छा रहेगा।

सहवाग ने सेडन पार्क पर रनों की होली खेली और न्यूजीलैंड के 270 रन के बावजूद उनके पुराने घाव ताजा कर दिए। दिल्ली के इस बल्लेबाज ने भारत की तरफ से सबसे तेज शतक (60 गेंद) का रिकॉर्ड बनाया और भारत ने केवल 23.3 ओवर में 201 रन बनाकर डकवर्थ-लुईस पद्धति से जीत दर्ज की।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi