पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने राष्ट्रीय टीम के सहायक कोच के पद के लिए विज्ञापन दिया है। हालाँकि मुख्य कोच की तलाश के समय यह प्रक्रिया अपनाने का उसका प्रयोग विफल रहा था।
वेबसाइट पर दिए गए विज्ञापन में यह शर्त रखी गई है कि आवेदन करने वाला टेस्ट क्रिकेटर होना चाहिए और उसे कम से कम लेवल दो का कोचिंग अनुभव होना चाहिए। सहायक कोच टीम के नए कोच ऑस्ट्रेलिया के ज्योफ लॉसन के साथ काम करेंगे।
कुछ महीने पहले मुख्य कोच की तलाश के समय भी यही शर्तें रखी गई थीं। इससे जावेद मियाँदाद और इंतिखाब आलम समेत पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटर काफी खफा थे।
बोर्ड को मुख्य कोच के पद के लिए अच्छे आवेदन नहीं मिले जिसके बाद उसने ऑस्ट्रेलिया के लॉसन, डेव व्हाटमोर और रिचर्ड डोने से संपर्क किया।
सहायक कोच खेल की रणनीति तैयार करने नेट अभ्यास और फील्डिंग अभ्यास में मुख्य कोच की मदद करेंगे। उसे शुरुआती तौर पर दो साल का अनुबंध दिया जाएगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 अगस्त है।