Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

साइमंड्स को कोई दंड नहीं

नंगे आदमी को देना होगा जुर्माना

Advertiesment
हमें फॉलो करें एंड्रयू साइमंड्स ऑस्ट्रेलिया फाइनल्स
मेलबोर्न (भाषा) , बुधवार, 5 मार्च 2008 (18:35 IST)
ऑस्ट्रेलियाई ऑल राउंडर एंड्रयू साइमंड्स ने भले ही ब्रिस्बेन में भारत के खिलाफ त्रिकोणीय ‍‍सिरीज के दूसरे फाइनल्स में एक नंगे दर्शक से हाथापाई की हो, लेकिन अब तक इस क्रिकेटर के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

लेकिन इस 26 वर्षीय दर्शक को क्रिकेट के मैदान पर घुसने के लिए 1500 डॉलर का जुर्माना देना पड़ेगा लेकिन आज ब्रिस्बेन मजिस्ट्रेट कोर्ट में उसके खिलाफ कोई आरोप नहीं लगए गए।

क्वींसलैंड पुलिस ने कहा कि कल ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान हुई घटना के बारे में वे साइमंड्स की जाँच नहीं कर रहे हैं।

'डेली टेलीग्राफ' ने आज एक पुलिस प्रवक्ता के हवाले से लिखा कि पुलिस को एंड्रयू साइमंड्स के खिलाफ कोई शिकायत नहीं मिली है और हम इस मामले की तफ्तीश नहीं कर रहे हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के अधिकारियों ने भी कहा कि साइमंड्स को इस घटना के लिए कोई जुर्माना नहीं देना पड़ेगा। अखबार ने दावा किया सीए अपने वकील डीन कीनो से सलाह ले चुका है कि ऑलराउंडर इस ताकतवर प्रहार के कारण कोई मुश्किल में नहीं पड़ेगा क्योंकि दर्शक नियम तोड़ने वाला था।

जब यह नंगा दर्शक ऑस्ट्रेलियाई पारी के दसवें ओवर के दौरान पुलिस की पकड़ से भागकर साइमंड्स की तरफ लपक रहा था तो इस ऑलराउंडर ने उसे रग्बी की शैली में अपने कंधे से जोर से मारकर जमीन पर पटक दिया।

अगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद साइमंड्स के खिलाफ कार्रवाई करता तो उन्हें खिलाड़ियों की आचार संहिता की धारा 4.2 के उल्लंघन का दोषी पाया जा सकता था। धारा 4.2 विपक्षी टीम के खिलाड़ी अधिकारी और दर्शक को शारीरिक रूप से प्रहार करने से संबंधित है।

इसके अतंर्गत उन पर पाँच टेस्ट मैचों या फिर 10 वनडे से लेकर आजीवन प्रतिबंध तक लगाया जा सकता है। हालाँकि इस नंगे आदमी को अपने कृत्य के लिए जुर्माना देने का कोई गम नहीं है और उसने कहा कि ऑलराउंडर से हुई हाथापाई शानदार थी। उसने पत्रकारों को बताया सच में यह शानदार था। जैसे फुटबॉल खेली जा रही हो।

कोर्ट की सुनवाई के अनुसार रोबर्ट ओगिलवी अपने भाई और दोस्तों के साथ शराब पी रहा था और तभी उसने नंगा होकर मैदान पर जाने का फैसला किया। ओगिलवी ने कहा कि वह दोबारा नंगा होकर मैदान पर नहीं आएगा लेकिन वह अपने कृत्य से शर्मिंदा नहीं है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi