चेन्नई। इंग्लैंड के कप्तान केविन पीटरसन ने भारत के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रही टेस्ट सिरीज में अपनी टीम को 'छुपा रुस्तम' करार देते हुए कहा कि वह भारत को उसकी जमीन पर हराने के लिए पूरा जोर लगाएँगे।
पीटरसन ने यहाँ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी टीम मैदान में जाकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को बेकरार है। उन्होंने कहा कि मुझे यह सोचकर अच्छा लगेगा कि हम भारत को भारत में हरा सकते हैं।
हालाँकि मैं यह मानता हूँ कि हमारी स्थिति सिरीज में 'छुपे रुस्तम' की ही होगी। उन्होंने कहा कि मुंबई आतंकी हमलों के बाद टीम के खिलाड़ियों को भारत दौरे पर आने के लिए राजी करना उनके लिए काफी मुश्किल था। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के मन में कई तरह की चिंताएँ थीं।
मगर इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना निर्णायक पहलू था, क्योंकि कोई भी अंग्रेज क्रिकेटर इससे बेहतर काम नहीं कर सकता है। पीटरसन ने कहा कि यह एक ऐसा फैसला था जिसे हमें समर्थन देना था और आगे भी हम इसके समर्थन में ही रहेंगे। वैसे यह खासा मुश्किल था लेकिन मुझे कठिन हालात से निपटना पसंद है। उनके प्रयासों से ही इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर लौटकर आई है।
पीटरसन ने दो टेस्ट मैचों की इस सिरीज में भारतीय बल्लेबाजों खासकर राहुल द्रविड़ का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा। उन्होंने कहा कि द्रविड़ भले ही इस समय खराब दौर से गुजर रहे हैं, लेकिन हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि उन्हें क्रिकेट जगत 'दीवार' के नाम से भी जानता है।
जब उनसे विकेटकीपर बल्लेबाज मैट प्रायर की नाकामी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ वनडे सिरीज में तो हमारी पूरी टीम ही असफल रही थी। उसके बाद प्रायर ने स्वदेश लौटकर कुछ आराम किया और अब वे नई ऊर्जा से भरपूर हैं। भारतीय गेंदबाजों की तरफ से रिवर्स स्विंग की चुनौती का जिक्र आने पर पीटरसन ने कहा कि निश्चित रूप से हम इस पर ध्यान रखेंगे। हमारे लड़के भी इससे निपटने के लिए तैयार हैं।
जब उनसे भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धोनी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा धोनी एक अच्छे कप्तान मालूम होते हैं। वे शांत रहकर पूरे विश्वास से फैसले करते हैं और कोई जल्दबाजी नहीं दिखाते हैं। (वार्ता)