sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सीनियर खिलाड़ियों को आराम, बद्रीनाथ को मौका

Advertiesment
हमें फॉलो करें वेस्टइंडीज
चेन्नई , शुक्रवार, 13 मई 2011 (14:39 IST)
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंडुलकर सहित कुछ सीनियर खिलाड़ियों को राष्ट्रीय क्रिकेट चयनकर्ताओं ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए एकदिवसीय टीम से आराम दिया। तमिलनाडु के बल्लेबाज एस बद्रीनाथ और बंगाल के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की 16 सदस्यीय टीम में वापसी हुई है।

गौतम गंभीर की अगुआई वाली टीम में कर्नाटक के तेज गेंदबाज आर विनयकुमार को भी जगह मिली है, जबकि अमित मिश्रा, रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा की भी वापसी हुई है। युवा सुरेश रैना को उप कप्तान बनाया गया है।

बीसीसीआई सचिन एन श्रीनिवासन ने यहां शुक्रवार को चयन समिति की बैठक के बाद टीम की घोषणा की जिसमें लेग स्पिनर पीयूष चावला और तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को शामिल नहीं किया गया है। ये दोनों भारत की विश्व चैम्पियन टीम का हिस्सा थे।

धोनी, तेंडुलकर और तेज गेंदबाज जहीर खान को एकदिवसीय और ट्वेंटी-20 मैच के लिए आराम दिया गया है। लेकिन ये तीनों टेस्ट सिरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे।

भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत चार जून को ट्वेंटी-20 मैच के साथ होगी जिसके बाद पांच एकदिवसीय मैचों की सिरीज खेली जाएगी। पहला एकदिवसीय छह जून से शुरू होगा। तीन टेस्ट की सिरीज की शुरुआत 20 जून से होगी।

श्रीनिवासन ने एक बयान में कहा, ‘‘महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंडुलकर और जहीर खान को आराम दिया गया है। वे टेस्ट सिरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे।’’ सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम पर विचार नहीं किया गया क्योंकि उन्हें कंधे का ऑपरेशन कराना है जिसके कारण वे छह हफ्तों पर क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे।

टीम इस प्रकार है- गौतम गंभीर (कप्तान), सुरेश रैना, पार्थ‍िव पटेल, विराट कोहली, युवराज सिंह, एस बद्रीनाथ, रोहित शर्मा, हरभजन सिंह, आर अश्विन, प्रवीण कुमार, ईशांत शर्मा, यूसुफ पठान, मुनाफ पटेल, विनय कुमार, अमित मिश्रा, रिद्धिमान साहा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi