Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'सुपर ओवर' में जीता एनएसडब्ल्यू

Advertiesment
हमें फॉलो करें सुपर ओवर
चेन्नई , बुधवार, 28 सितम्बर 2011 (21:35 IST)
मोसेस हेनरिक्स की आक्रामक बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलियाई टीम न्यू साउथ वेल्स ने कैरेबियाई टीम त्रिनिदाद टोबैगो पर चैंपियंस लीग ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप 'ए' मैच में 'सुपर ओवर' में रोमांचक जीत के साथ अपना खाता खोला।

त्रिनिदाद टोबैगो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 139 रन बनाए तो जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम भी आठ विकेट खोकर इतने ही रन बना सकी। स्कोर बराबर होने के बाद मैच 'सुपर ओवर' में खिंचा, जहां एनएसडब्ल्यू ने बाजी मार ली। उसकी दो मैचों में यह पहली जीत है।

सुपर ओवर में एनएसडब्ल्यू पहले बल्लेबाजी करने उतरा तो मोएसेस हेनरिक्स ने छह गेंदों में 18 रन लूटकर विपक्षी टीम के लिए दमदार चुनौती पेश की। उन्होंने पहली गेंद खाली जाने के बाद दूसरी गेंद पर दो रन लिए और फिर शेष चारों गेंदों पर लगातार चौके जड़कर सुपर ओवर में टीम का स्कोर 18 रन पहुंचा दिया।

19 रन का लक्ष्य पाने के लिए लेंडिल सिमंस और एड्रियन बराथ मैदान में उतरे लेकिन सिमंस का विकेट खोकर कैरेबियाई टीम 14 रन ही बना सकी। सिमंस ने सुपर ओवर में पांच गेंदों का सामना कर 13 रन बनाए। उन्हें स्टीव ओ कैफी की गेंदं पर डेविड वार्नर ने कैच किया।

इससे पहले एमए चिदम्बरम स्टेडियम में कैरेबियाई टीम ने पहले खेलते हुए ओपनर सिमंस की 41 रन की पारी की मदद से एनएसडब्ल्यू को 140 रन का औसत लक्ष्य दिया। सिमंस ने 39 गेदों में पांच चौकों की मदद से 41 रन बनाए। उनको छोड़कर टीम के शेष बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके।

दूसरा सर्वाधिक स्कोर कप्तान डेरेन गंगा का रहा, जिन्होंने 23 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाए। ओपर बराथ 15, विकेटकीपर दिनेश रामदीन 19 और केवन कूपर 12 रन बनाकर आउट हुए जबकि रवि रामपाल सात गेंदों में दो चौकों की मदद से 15 रन बनाकर नाबाद रहे।

'मैन आफ द मैच' हेनरिक्स ने हरफनमौला खेल दिखाते हुए पहले चार ओवर में 27 रन देकर दो विकेटलिएऔर एनएसडब्ल्यू की पहली पारी में नौ गेंदों पर तीन चौकों की मदद से नाबाद 18 रन बनाए। फिर सुपर ओवर में अपने कमाल से टीम को जीत दिला दी।

एनएसडब्ल्यू की पारी में ओपनर डेविड वार्नर ने सर्वाधिक 38 रन 36 गेंदों में छह शानदार चौकों की मदद से बनाए। कप्तान साइमन कैटिच ने 21 गेंदों में दो चौकों से 23 रन जोड़े। हेनरिक्स ने नौ गेंदों में 18 रन जोड़े जबकि ओपनर शेन वाटसन 15 गेंदों में 14, विकेटकीपर डेनियल स्मिथ और स्टीव स्मिथ 11-11 रन बनाए।

शेरविन गंगा ने चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेटलिएलेकिन उनकी यह कोशिश टीम को जीत दिलाने में नाकाफी रही। सुनील नारायण ने भी चार ओवर में 26 रन दिए। उन्हें दो विकेट मिले जबकि रामपाल ने चार ओवर में 42 और कूपर ने चार ओवर में मात्र 18 रन देकर एक-एक विकेट लिए। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi