Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सुरक्षा की स्थिति पर निर्भर है दौरा

Advertiesment
हमें फॉलो करें सुरक्षा की स्थिति पर निर्भर है दौरा
मेलबोर्न (भाषा) , गुरुवार, 14 फ़रवरी 2008 (17:53 IST)
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने साफ किया है कि उसने पाकिस्तान दौरे के संदर्भ में अभी कोई अंतिम फैसला नहीं किया है और उसका निर्णय पाक में 18 फरवरी को होने वाले चुनाव के बाद सुरक्षा की स्थिति पर निर्भर करेगा।

सीए अध्यक्ष क्रेग ओ कोनर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को पत्र लिखकर बताया है कि स्वतंत्र विशेषज्ञों ने उन्हें पाक में अस्थिर सुरक्षा स्थिति के कारण रिकी पोंटिंग की टीम को मार्च अप्रैल दौरे के लिए वहाँ न भेजने की सलाह दी है।

सीए ने कहा कि पत्र में यह नहीं कहा गया है कि दौरा रद्द हो गया है और ऐसा कोई भी फैसला पाकिस्तान में आम चुनावों के बार सुरक्षा स्थिति के आकलन के बाद ही लिया जाएगा।

'द एज' ने सीए के एक प्रवक्ता के हवाले से लिखा हम पीसीबी की चिंता और हताशा को समझते हैं तथा इस दौरे को जारी रखने के लिए उनके जज्बे से सहानुभूति रखते हैं लेकिन व्यावहारिक तौर पर हमारा नजरिया है कि सुरक्षा एवं बचाव पर हमें दी गई सलाह के आधार पर ही फैसला किया जाए।

पीसीबी ने कहा है कि उसके दो वरिष्ठ अधिकारी शफकत नगमी और जाकिर खान आईसीसी युवा विश्व कप के इतर कुआलालम्पुर में सीए के अधिकारियों से बातचीत करेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi