आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी के प्रतियोगिता निदेशक अहमद फारुख ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के सुरक्षा विशेषज्ञों ने 11 सितंबर से कराची, लाहौर और रावलपिंडी में होने वाले टूर्नामेंट के प्रबंधों पर संतोष जताया है।
आईसीसी प्रतिनिधिमंडल ने आज अंतिम चरण में रावलपिंडी का दौरा किया। इसके बाद फारुख ने कहा कि वह टूर्नामेंट को लेकर किए गए प्रबंधों से खुश हैं।
आईसीसी दल ने तीनों शहर का दौरा किया जहाँ मैच और अभ्यास मैच खेले जाएँगे। वह गृह मंत्रालय और पुलिस के शीर्ष अधिकारियों से भी मिला।
फारुख ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने पिंडी स्टेडियम के टूर्नामेंट तक तैयार न होने की दशा में किसी अन्य स्थान पर मैच आयोजित करने पर चर्चा नहीं की।
उन्होंने कहा हमने सुनिश्चित कर दिया था कि स्टेडियम समय पर तैयार हो जाएगा और इसमें अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन के लिए सभी सुविधाएँ मौजूद रहेंगी।