अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वेस्टइंडीज के आलराउंडर मार्लटन सैमुल्स के गेंदबाजी एक्शन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए हरी झंडी दिखा दी है। सुधार प्रक्रिया से गुजरने के बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज और ऑफ स्पिनर सैमुल्स के एक्शन को वैध ठहराया गया।
आईसीसी की स्वतंत्र जांच में पाया गया कि सैमुल्स का गेंदबाजी एक्शन वैध है और इस खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय मैचों में फिर से गेंदबाजी करने की अनुमति दी गई। आईसीसी ने एक बयान में कहा कि एक विस्तृत विश्लेषण में साफ हुआ कि उनकी कोहनी अब आईसीसी के नियमों के अंतर्गत 15 डिग्री की सीमा में मुड़ती है।
इसमें कहा गया कि 11 फरवरी 2008 को परीक्षण के दौरान, सैमुल्स की कोहनी का मुडाव 15 डिग्री से अधिक आंका गया था।
डरबन में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बाद जनवरी 2008 में तीसरे टेस्ट मैच के दौरान अंपायरों ने सैमुल्स संदिग्ध एक्शन की शिकायत की थी। एक्शन को आईसीसी की अनुमति मिलने के बाद इस 30 वर्षीय जमैका के खिलाड़ी ने कहा कि वह बहुत खुश है कि अब वह बल्ले के अलावा गेंद से भी अपनी टीम के लिए योगदान दे सकेगा। (भाषा)