Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

स्टीफन फ्लेमिंग संन्यास लेंगे

Advertiesment
हमें फॉलो करें स्टीफन फ्लेमिंग संन्यास लेंगे
ऑकलैंड (भाषा) , गुरुवार, 14 फ़रवरी 2008 (17:24 IST)
न्यूजीलैंड के रिकॉर्डधारी पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने अगले माह इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने की घोषणा की है।

न्यूजीलैंड के इस मुख्य बल्लेबाज का कहना है कि अगर वह मई और जून में टीम के इंग्लैंड के दौरे से पहले संन्यास लेगा तो यह उसके परिवार के लिए काफी बेहतर होगा।

फ्लेमिंग न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाज हैं और अपनी टीम के लिये सर्वाधिक रन बटोरने वाले खिलाड़ी भी हैं। फ्लेमिंग ने पिछले साल विश्व कप के बाद वन डे मैचों में खेलने से मना करते हुए कहा था कि वह जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।

फ्लेमिंग ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संन्यास लेने के लिए यह समय मेरे और परिवार के लिए सबसे बेहतर है। फ्लेमिंग ने कहा कि वह अप्रैल में शुरू होने जा रही भव्य इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ट्वेंटी-20 प्रतियोगिता के लिए उपलब्ध रहेंगे।

फ्लेमिंग का क्रिकेट करियर काफी चमकदार रहा है। उन्होंने 108 टेस्ट मैच में छह हजार 875 रन बनाए और सबसे ज्यादा 166 कैच लिए। उन्होंने इनमें से 80 मैचों में कप्तानी की जिसमें से 28 में जीत दर्ज की।

फ्लेमिंग ने अपने करियर में केवल नौ शतक जमाए हैं लेकिन उसने 43 अर्द्धशतक जमाए। उनकी टेस्ट की औसत 39.73 है। फ्लेमिंग ने 280 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जिसमें से 218 में वह कप्तान रहे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi