स्ट्रॉस चाहते हैं खेल में सुधार
लंदन , मंगलवार, 10 अगस्त 2010 (11:39 IST)
इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने सोमवार को पाकिस्तान पर श्रृंखला के दूसरे टेस्ट में 9 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद कहा कि उनकी टीम को खेल में और सुधार करने की आवश्यकता है। स्ट्रॉस की कप्तानी में इंग्लैंड लगातार छह टेस्ट जीत चुकी है। चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त लेने के बाद इंग्लैड के कप्तान ने कहा कि लगातार छह टेस्ट जीतना अच्छा है, लेकिन अभी भी हमें हमारे प्रदर्शन में और सुधार लाने की जरूरत है। खेल के कई ऐसे विभाग हैं, जहाँ हम बेहतर कर सकते हैं।स्ट्रॉस ने पाकिस्तान के खिलाफ चल रही टेस्ट सिरीज के बारे में कहा कि फिलहाल हम अगले हफ्ते होने वाला तीसरा टेस्ट जीतकर सिरीज पर कब्जा करने के बारे में सोच रहे हैं। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सिरीज का तीसरा टेस्ट मैच 18 अगस्त से ओवल में खेला जाएगा। (वेबदुनिया न्यूज)