Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

स्पिन के अनुकूल विकेट पर खेलें : कपिल

Advertiesment
हमें फॉलो करें पूर्व कप्तान
नई दिल्ली , रविवार, 31 जनवरी 2010 (00:25 IST)
पूर्व कप्तान कपिल देव का मानना है कि भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट की घरेलू श्रृंखला के दौरान तेज पिचों की जगह स्पिन गेंदबाजी के अनुकूल पिचों पर खेलना चाहिए।

बाएँ हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान के अलावा भारतीय टीम में किसी अन्य मजबूत तेज गेंदबाज की कमी की बात को ध्यान में रखते हुए कपिल ने कहा कि भारत को घरेलू श्रृंखला में स्पिन विभाग पर निर्भर रहना चाहिए।

उन्होंने कहा‘हमारा मजबूत पक्ष स्पिन गेंदबाजी है और दो टेस्ट की आगामी श्रृंखला के लिए विकेट भी इसके देखकर तैयार किए जाने चाहिए। इसके अलावा फिलहाल हमारे पास जहीर के अलावा कोई अच्छा तेज गेंदबाज नहीं है जो प्रभाव छोड़ सके।’

कपिल ने एक पैनल चर्चा के दौरान ‘आज तक’ से कहा‘ऐसी पिच तैयार करने का कोई फायदा नहीं जो स्पिनरों की जगह तेज गेंदबाजों की मदद करे क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के पास मेजबान टीम की तुलना में बेहतर तेज गेंदबाजी आक्रमण है।’

पहले टेस्ट की मेजबानी छह फरवरी से नागपुर करेगा जबकि दूसरा टेस्ट 14 फरवरी से कोलकाता में खेला जाएगा। कपिल हाल में तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की खराब फॉर्म से भी चिंतित हैं।

न्यूजीलैंड के महान तेज गेंदबाज रिचर्ड हैडली ने कहा कि भारतीय तेज गेंदबाजों को तीनों प्रारूप में खेलने की बजाय टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

हैडली ने कहा,‘भारतीय तेज गेंदबाज काफी प्रतिभाशाली हैं। उनमें विकेट लेने और मैच जीतने की क्षमता है। लेकिन तेज गेंदबाजों के लिए तीनों प्रारूपों में खेलते हुए लगातार अच्छा प्रदर्शन करना आसान नहीं होता।’

उन्होंने कहा‘वे थके हुए या चोटिल होते हैं और उनका फॉर्म भी खराब हो जाता है। उन्हें कुछ मैचों के लिए ब्रेक देना चाहिए ताकि टेस्ट मैच में वे तरोताजा रहें।’

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेनिस लिली ने कहा‘कुछ तेज गेंदबाजों ने पहले साल में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। जहीर खान और ग्लेन मैकग्रा जैसे तो टिके रहे। जो नहीं चल सके,वे अत्यधिक क्रिकेट को दोष देते हैं।’(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi