Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

स्पिनरों ने मैच जिताया:धोनी

Advertiesment
हमें फॉलो करें स्पिनरों ने मैच जिताया:धोनी
दाम्बुला , बुधवार, 16 जून 2010 (22:08 IST)
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर की तारीफ की लेकिन कहा कि वे स्पिनर थे, जिन्होंने यहां रनगिरी दाम्बुला स्टेडियम की नीची और धीमी बांग्लादेश के खिलाफ छह विकेट की जीत की नींव रखी।

धोनी ने मैच के बाद कहा कि स्पिनरों ने हमें मैच जिताया। यहाँ दूधिया रोशनी में बल्लेबाजी करना 200 प्रतिशत मुश्किल था। गौतम ने हमें ठीक-ठाक शुरुआत दिलाई। वह जब भी अच्छी शुरुआत करते हैं तो सामान्यत: बड़ी पारी खेलते हैं। गंभीर को 101 गेंद में 82 रन की पारी खेलने के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।

हालाँकि यह वीरेंद्र सहवाग का 2.5 ओवर में छह रन पर चार विकेट का जादुई स्पैल था, जिसने बांग्लादेश को 167 रन पर समेट दिया।

धोनी ने टीम के प्रदर्शन पर संतोष जताते हुए कि बेशक, अगर आप देखें तो अधिकांश सीनियर खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया और अधिकांश ने अच्छी गेंदबाजी की। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल हो गया था। अच्छा हुआ कि हमने ब्रेक से पहले आधा घंटा बल्लेबाजी की।

धोनी के बांग्लादेश के समकक्ष साकिब अल हसन ने स्वीकार किया कि पारी के अंत में जल्दी-जल्दी विकेट गँवाने से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि अंत में सभी विकेट गँवाना टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। इस पिच पर बल्लेबाजी करना इतना मुश्किल नहीं था। लंबे समय के बाद तेज गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और यह उनके लिए अच्छा है।

दूसरी तरफ गंभीर ने कहा कि वह लय में लौटकर खुश हैं। उन्होंने कहा कि टी20 विश्व कप में ही मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। मेरी फार्म को लेकर काफी चर्चा चल रही थी। यह वापसी करने के लिए अच्छी पिच थी। यह ऐसी विकेट थी, जिस पर आपको डटकर खेलना था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi