श्रीलंका में पहली बार टेस्ट श्रृंखला हारने के बाद पाकिस्तान के कप्तान यूनुस खान ने टीम के पुनर्निर्माण के लिए और अधिक समय दिए जाने की माँग की है।
यूनुस ने कहा काफी समय से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलने के कारण हमें श्रीलंका में श्रृंखला गँवानी पड़ी है। इस टीम को खारिज करना काफी आसान है, लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए इस श्रृंखला से पहले पिछले एक वर्ष में हमने एक भी टेस्ट नहीं खेला था। जब हम नियमित तौर पर टेस्ट खेलना शुरू कर देंगे तो अपने आप खेल के लंबे संस्करण के अनुरूप ढल जाएँगे।
उन्होंने कहा कि इस टीम को कुछ समय दीजिए और इतनी जल्दी उसकी क्षमताओं को कटघरे में खडा करना बंद कीजिए। मेरे लिए भी खिलाड़ियों को जिम्मेदार ठहराना आसान होगा लेकिन सच्चाई यह है कि हमने काफी समय से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है।
मैं यह कहकर पल्ला झाड सकता हूँ कि मैं इस टीम की कप्तानी नहीं कर सकता, लेकिन किसी न किसी को तो टीम को इस स्थिति से उबारना होगा। पाकिस्तानी कप्तान ने इस सिरीज के शुरू होने से पहले कहा था कि अंतरराष्ट्रीय टीमों के लिए पर्याप्त तैयारी की कमी एक बहाना नहीं होना चाहिए, लेकिन अब उनका कहना है कि स्थिति का आकलन करने का समय आ गया है।
उन्होंने कहा हम किसी से हारे नहीं हैं बल्कि हम खुद की गलतियों से पराजित हुए हैं, इसलिए मैं हार के बहाने नहीं बल्कि कारण तलाश रहा हूँ और सबसे बडा कारण यह है कि हम अपनी गलतियों से हारे हैं।