ट्वेंटी-20 विश्व कप में अपने शानदार प्रदर्शन से सबकी नजरों में आने वाले पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज मिस्बाह उल हक ने फाइनल में भारत के खिलाफ हार को खेल का हिस्सा बताते हुए कहा कि हम हारे हुए मैच को जीत के करीब ले आए थे, लेकिन कभी-कभी आप इसमें सफल नहीं हो पाते हैं।
उन्होंने कहा कि हम अंतिम क्षणों में बिखरने की आदत से निजात पाना चाहेंगे। भारत के खिलाफ श्रृंखला में अपने ऊपर दबाव के सवाल पर मिस्बाह ने कहा कि हम पर कोई दबाव नहीं है और हम जीतने के लिए खेलेंगे।
ट्वेंटी-20 अलग तरह का संस्करण है और पचास ओवरों का मैच अलग चीज है। हम इसमें बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि टेस्ट और वन-डे की तकनीक अलग होती है और आपको उनके अनुसार ढलना होता है।
मिस्बाह ने कहा कि टीम इंडिया के पास अच्छे गेंदबाज हैं। इरफान पठान का पाकिस्तान के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा-वाकई इरफान अच्छी गेंदबाजी करते हैं। लेकिन यह मैच की स्थिति पर निर्भर है और हम उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।
पाकिस्तान के रन मशीन मोहम्मद यूसुफ के टीम में वापसी को उन्होंने सुखद बताते हुए कहा कि यूसुफ और यूनुस खान के कारण उन पर दबाव कम हुआ है और अब वे स्वछंद तरीके से खेल सकते हैं।